Bible 2 India Mobile
[VER] : [HINDI]     [PL]  [PB] 
 <<  Zechariah 13 >> 

1“उसी समय दाऊद के घराने और यरूशलेम के निवासियों के लिये पाप और मलिनता धोने के निमित्त एक बहता हुआ सोता होगा।

2“और सेनाओं के यहोवा की यह वाणी है, कि उस समय मैं इस देश मे से मूर्तो के नाम मिटा डालूँगा, और वे फिर स्‍मरण में न रहेंगी; और मैं भविष्‍यद्वक्‍ताओं और अशुद्ध आत्‍मा को इस देश में से निकाल दूँगा।

3और यदि कोई फिर भविष्यवाणी करे, तो उसके माता-पिता, जिन से वह उत्‍पन्न हुआ, उससे कहेंगे, ‘तू जीवित न बचेगा, क्‍योंकि तू ने यहोवा के नाम से झूठ कहा है;’ इसलिये जब वह भविष्‍यद्वाणी करे, तब उसके माता-पिता जिन से वह उत्‍पन्न हुआ उसको बेध डालेंगे।

4उस समय हर एक भविष्‍यद्वक्‍ता भविष्‍यवाणी करते हुए अपने अपने दर्शन से लज्‍जित होंगे, और धोखा देने के लिये कम्‍बल का वस्‍त्र न पहिनेंगे,(मर 1:6)

5परन्‍तु वह कहेगा, ‘मैं भविष्‍यद्वक्‍ता नहीं, किसान हूँ; क्‍योंकि लड़कपन ही से मैं औरों का दास हूँ।’

6तब उससे यह पूछा जाएगा, ‘तेरी छाती पर ये घाव कैसे हुए,’** तब वह कहेगा, ‘ये वे ही हैं जो मेरे प्रेमियों के घर में मुझे लगे हैं।’”

7सेनाओं के यहोवा की यह वाणी है, “हे तलवार, मेरे ठहराए हुए चरवाहे के विरूद्ध अर्थात् जो पुरूष मेरा स्‍वजाति है, उसके विरूद्ध चल। तू उस चरवाहे को काट, तब भेड़-बकरियाँ तितर-बितर हो जाएँगी; और बच्‍चों पर मैं अपने हाथ बढ़ाऊँगा।(मत्ती 26:31, मर 14:27)

8यहोवा की यह भी वाणी है, कि इस देश के सारे निवासियों की दो तिहाई मार डाली जाएगाी और बची हुई तिहाई उस में बनी रहेगी।

9उस तिहाई को मैं आग में डालकर ऐसा निर्मल करूँगा, जैसा रूपा निर्मल किया जाता है, और ऐसा जाँचूँगा जैसा सोना जाँचा जाता है। वे मुझ से प्रार्थना किया करेंगे, और मैं उनकी सुनूँगा। मैं उनके विषय में कहूँगा, ‘ये मेरी प्रजा हैं,’ और वे मेरे विषय में कहेंगे, ‘यहोवा हमारा परमेश्‍वर है।(1 पतरस 1:7, भजन 91:15, यिर्म 30:22)



 <<  Zechariah 13 >> 


Bible2india.com
© 2010-2024
Help
Single Panel

Laporan Masalah/Saran