Bible 2 India Mobile
[VER] : [HINDI]     [PL]  [PB] 
 <<  Jeremiah 21 >> 

1यह वचन यहोवा की ओर से यिर्मयाह के पास उस समय पहुँचा जब सिदकिय्‍याह राजा ने उसके पास मल्‍किय्‍याह के पुत्र पशहूर और मासेयाह याजक के पुत्र सपन्‍याह के हाथ से यह कहला भेजा,

2“हमारे लिये यहोवा से पूछ, क्‍योंकि बेबीलोन का राजा नबूकदनेस्‍सर हमारे विरुद्ध युद्ध कर रहा है; कदाचित् यहोवा हमसे अपने सब आश्‍चर्यकर्मों के अनुसार ऐसा व्‍यवहार करे कि वह हमारे पास से उठ जाए।”

3तब यिर्मयाह ने उनसे कहा, “तुम सिदकिय्‍याह से यों कहो,

4‘इस्राएल का परमेश्‍वर यहोवा यों कहता है: देखो, युद्ध के जो हथियार तुम्‍हारे हाथों में है, जिनसे तुम बाबुल के राजा और शहरपनाह के बाहर घेरनेवाले कसदियों से लड़ रहे हो, उनको मैं लौटाकर इस नगर के बीच में इकट्ठा करूँगा;

5और मैं स्‍वयं हाथ बढ़ाकर और बलवन्‍त भुजा से, और क्रोध और जलजलाहट और बड़े क्रोध में आकर तुम्‍हारे विरुद्ध लड़ूँगा।

6मैं इस नगर के रहनेवालों को क्‍या मनुष्‍य, क्‍या पशु सब को मार डालूँगा; वे बड़ी मरी से मरेंगे।

7उसके बाद, यहोवा की यह वाणी है, हे यहूदा के राजा सिदकिय्‍याह, मैं तुझे, तेरे कर्मचारियों और लोगों को वरन् जो लोग इस नगर में मरी, तलवार और महँगी से बचे रहेंगे उनको बाबुल के राजा नबूकदनेस्‍सर और उनके प्राण के शत्रुओं के वश में कर दूँगा। वह उनको तलवार से मार डालेगा; उन पर न तो वह तरस खाएगा, न कुछ कोमलता दिखाएगा और न कुछ दया करेगा।’(लूका 21:24)

8“इस प्रजा के लोगों से कह कि यहोवा यों कहता है, देखो, मैं तुम्‍हारे सामने जीवन का मार्ग और मृत्‍यु का मार्ग भी बताता हूँ।

9जो कोई इस नगर में रहे वह तलवार, महँगी और मरी से मरेगा; परन्‍तु जो कोई निकलकर उन कसदियों के पास जो तुमको घेर रहे हैं भाग जाए वह जीवित रहेगा, और उसका प्राण बचेगा।

10क्‍योंकि यहोवा की यह वाणी है कि मैंने इस नगर की ओर अपना मुख भलाई के लिये नहीं, वरन् बुराई ही के लिये किया है; यह बाबुल के राजा के वश में पड़ जाएगा, और वह इसको फुँकवा देगा।

11“यहूदा के राजकुल के लोगों से कह, ‘यहोवा का वचन सुनो:

12हे दाऊद के घराने! यहोवा यों कहता है, भोर को न्‍याय चुकाओ, और लुटे हुए को अंधेर करनेवाले के हाथ से छुड़ाओ, नहीं तो तुम्‍हारे बुरे कामों के कारण मेरे क्रोध की आग भड़केगी, और ऐसी जलती रहेगी कि कोई उसे बुझा न सकेगा।’

13“हे तराई में रहनेवाली और समथर देश की चट्टान; तुम जो कहते हो, ‘हम पर कौन चढ़ाई कर सकेगा, और हमारे वासस्‍थान में कौन प्रवेश कर सकेगा?’ यहोवा कहता है कि मैं तुम्‍हारे विरुद्ध हूँ।

14और यहोवा की वाणी है कि मैं तुम्‍हें दण्‍ड देकर तुम्‍हारे कामों का फल तुम्‍हें भुगतवाऊँगा। मैं उसके वन में आग लगाऊँगा, और उसके चारों ओर सब कुछ भस्‍म हो जाएगा।”



 <<  Jeremiah 21 >> 


Bible2india.com
© 2010-2024
Help
Single Panel

Laporan Masalah/Saran